Advertisement

यंगस्टर के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है ये बजट

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में आम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री की बजट पेश करने के बाद वीमन व यंगस्टर्स की चिंता बढ़ा दी है. वैट टैक्स बढऩे से महिलाओं के कॉस्मेटिक, ब्रांडेड ज्वैलरी से लेकर होम डेकोरेशन तक के आयटम्स महंगे हुए हैं.

Advertisement
  • February 29, 2016 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में आम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री की बजट पेश करने के बाद वीमन व यंगस्टर्स की चिंता बढ़ा दी है. वैट टैक्स बढऩे से महिलाओं के कॉस्मेटिक, ब्रांडेड ज्वैलरी से लेकर होम डेकोरेशन तक के आयटम्स महंगे हुए हैं.
 
यंगस्टर्स से लेकर महिलाओं तक उन्हें उम्मीद थी कि इस बजट से उनके किचन का बैलेंस कुछ संभलेगा, बजाए इसके उन्हें मेकअप और ज्वैलरी में और अधिक खर्च करने होंगे. जिसमें सभी इस बजट से नाखुश नजर आए.
 
बता दें कि बजट को लेकर वित्त मंत्री का कहना है कि हमारी सरकार को पूर्व सरकार से खराब अर्थव्यवस्था विरासत में मिली है. हमारा विश्वास इस सिद्धांत में है कि सरकार के पास जो पैसा है वो जनता का है. हम चुनौतियों को अवसर के रूप में देखते हैं और देश की चुनौतियों को कम करते हुए इस बजट में उन्होंने हर क्षेत्र में काम किया है.
 

Tags

Advertisement