Advertisement

क्या कुमार विश्वास को फंसाया जा रहा है?

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर किए जा रहे निजी हमलों को घृणित करार दिया है. उन्होंने कहा है कि  आम आदमी पार्टी (आप) अब इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देगी. उन्होंने मीडिया से कहा कि चूंकि राजनीति के नाम पर पार्टी के नेताओं के […]

Advertisement
  • May 5, 2015 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर किए जा रहे निजी हमलों को घृणित करार दिया है. उन्होंने कहा है कि  आम आदमी पार्टी (आप) अब इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देगी. उन्होंने मीडिया से कहा कि चूंकि राजनीति के नाम पर पार्टी के नेताओं के परिवार को निशाना बनाया जा रहा है, इसलिए आप अब शांत रहना पसंद करेगी.

उन्होंने कहा, ‘आपकी हमसे लड़ाई है, हमारी राजनीतिक विचारधारा से लड़ाई है. इस मामले में हमारे बच्चों और परिवारों को मत लाइए. मैं इस सब से बहुत निराश हुआ हूं.’ इससे पहले एक कथित पार्टी की महिला कार्यकर्ता द्वारा कुमार विश्वास से अपने संबंधों पर लेकर सफाई की मांग की गई थी. इसको लेकर बीजेपी की महिला मोर्चा ने अरविंद केजरीवाल के घर प्रदर्शन किया. वहीं कुमार को लेकर दिल्ली महिला आयोग में ही फूट पड़ गई है. आयोग की सदस्य जूही खान ने कुमार को बेकसूर बताते हुए अपना इस्तीफा दे दिया।

Tags

Advertisement