हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन की आग ठंडी हुई, तो ऐसी-ऐसी सनसनीखेज खबरें सामने आने लगी हैं, जो सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा हैं. जो हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही हैं. खबर है कि जाट आंदोलन के दौरान कुछ गुंडों ने आंदोलकारियों के भेष में नेशनल हाइवे के किनारे महिलाओं के साथ गैंगरेप किया.
नई दिल्ली. हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन की आग ठंडी हुई, तो ऐसी-ऐसी सनसनीखेज खबरें सामने आने लगी हैं, जो सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा हैं. जो हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही हैं. खबर है कि जाट आंदोलन के दौरान कुछ गुंडों ने आंदोलकारियों के भेष में नेशनल हाइवे के किनारे महिलाओं के साथ गैंगरेप किया.
इस कथित गैंगरेप की खबर को पुलिस ने पहले सिर्फ अफवाह बताया था, लेकिन सोनीपत में मुरथल के पास हाइवे किनारे महिलाओं के कपड़े और अंडरगारमेंट्स बिखरे मिले. चंडीगढ़ हाईकोर्ट के खुद संज्ञान लेने और मीडिया में तस्वीरें दिखाए जाने के बाद अब पुलिस ने मुरथल में गैंगरेप की जांच शुरू कर दी है.
इस वारदात से जुड़ी सूचनाएं देने के लिए लोगों से अपील की जा रही है, लेकिन ये सवाल बीच बहस में है कि हरियाणा में हाइवे पर महिलाओं से गैंगरेप का सच क्या है ? जिन्होंने ऐसा किया, वो आंदोलनकारी थे या लुटेरे, हत्यारे और बलात्कारी ?
वीडियो में देखें पूरा शो