ट्रेन के सफर की बात जहन में आते ही कई सारी पुरानी यादें जहन में आती हैं. ट्रेन का सफर सुहाना भी होता है और मनरोंजन से भरपूर भी होता है. रेल भारत की लाईफलाईन है. रेलवे के सफर की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि कन्फर्म टिकट नहीं मिलता. लेकिन आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि 2020 तक कन्फर्म टिकट की परेशानी दूर हो जाएगी. लेकिन इसके लिए हमें चार साल का इंतजार करना पड़ेगा.
नई दिल्ली. ट्रेन के सफर की बात जहन में आते ही कई सारी पुरानी यादें जहन में आती हैं. ट्रेन का सफर सुहाना भी होता है और मनरोंजन से भरपूर भी होता है. रेल भारत की लाईफलाईन है. रेलवे के सफर की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि कन्फर्म टिकट नहीं मिलता. लेकिन आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि 2020 तक कन्फर्म टिकट की परेशानी दूर हो जाएगी. लेकिन इसके लिए हमें चार साल का इंतजार करना पड़ेगा.
रेलवे की सबसे बड़ी कमजोरी देरी, साफ-सफाई और सुरक्षा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रभु की ट्रेन हकीकत की पटरी पर दौड़ पाएगी ? रेलवे में अगले 4 साल में कैसे होगा चमत्कार ? इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो ”प्रभु का प्रसाद” में एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया के साथ गोवा एक्सप्रेस में इन्ही सवालों पर होगी बड़ी बहस.
वीडियो में देखें पूरा शो