नई दिल्ली. पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के बजट को बेकार बताते हुए उसमें कई कमियां गिनाई हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु जनता के साथ धोखा कर रहे हैं, सब खत्म हो जाएगा.
लालू ने कहा, “ऐलान कर दिए हैं पैसा कहां से आएगा, भारत सरकार पहले से ही कंगाल है, बुलेट ट्रेन ला रहे हैं, खर्चा बढ़ता जा रहा है, कमाई है नहीं, जापान का प्लान है रेलवे को हथियाने का. हमने जो बजट पेश किया उसे बढ़ाया नहीं घटाते रहे, कर्मचारियों को बोनस देने भी हम ही नें शुरु किया.
रोजगार के अवरस खत्म कर दिए गए हैं. सेफ्टी पर किसी का ध्यान नहीं है. समय पर ट्रेन नहीं जैसे दिल्ली में ट्रैफिक नहीं रहे न आदमी तबै न खर्चा हो. हमने जब बजट पेश किया पैसा नहीं मांगा. सब खत्म धोखा दे दिया, सब गिर जाएगा.” लालू ने कहा कि मोदी सरकार रेलवे को प्राइवेट रुप देना चाहती है और जल्दी ही उसे विदेशी हाथों में भी सौंप देगी.