रेल बजट के दौरान बोले ‘प्रभु’, ‘रेल बढ़े, देश बढ़े यही हमारा नारा है’

रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपना रेल बजट पेश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रेलवे को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. उन्होंने रेल बजट के दौरान रेल बढ़े, देश बढ़े का नारा दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट से 8620 करोड़ की बचत होगी. इस रेल बजट में रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. साथ ही सुभाष चंद्र बोस और दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर स्पेशन ट्रेने चलाने का ऐलान किया गया है. प्रभु ने इस रेल बजट में सुविधाओं पर जोर दिया है. उन्होंने फ्री वाई-फाई, स्वच्छ ट्रेन जैसे बुनियादी सुविधाओं पर अपना रेल बजट पेश कर रहे हैं.

Advertisement
रेल बजट के दौरान बोले ‘प्रभु’, ‘रेल बढ़े, देश बढ़े यही हमारा नारा है’

Admin

  • February 25, 2016 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपना रेल बजट पेश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रेलवे को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. उन्होंने रेल बजट के दौरान रेल बढ़े, देश बढ़े का नारा दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट से 8620 करोड़ की बचत होगी.
 
प्रभु ने बताया कि रेल बजट में रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. साथ ही सुभाष चंद्र बोस और दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर स्पेशन ट्रेने चलाने का ऐलान किया गया है. प्रभु ने इस रेल बजट में सुविधाओं पर जोर दिया है. उन्होंने फ्री वाई-फाई, स्वच्छ ट्रेन जैसे बुनियादी सुविधाओं पर अपना रेल बजट पेश कर रहे हैं. 
 
महिलाओं सुरक्षा पर दिया जोर
सुरेश प्रभु ने अपने बजट में यात्रियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया है. उन्होंने अपने बजट के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया है. बजट में उन्होंने त्यौहार के दिन ज्यादा ट्रेने चलाने का ऐलान किया है.

Tags

Advertisement