नई दिल्ली. सबसे खास माने जाने वाले रेल बजट 2016-17 को आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु बजट सत्र के तीसरे दिन संसद में पेश करेंगे. जानकारियों के अनुसार प्रभु रेल किराया बढ़ाए बिना ही आम यात्रियों को सुविधाओं को सौगात देंगे. माना जा रहा है कि गरीबों की सुविधाओं के लिए प्रभु समर्थ नाम से नई गाड़ियां चलाने वाले हैं.
‘समर्थ’ नाम से नई टे्रन
रेल मंत्री बजट में इस बार भी नई मेल-एक्सप्रेस टे्रनें चलाने से परहेज कर सकते हैं. हालांकि, नई श्रेणियों की टे्रनें चलाने की घोषणा कर आम और खास वर्ग को तोहफा देने से नहीं चूकेंगे. इस कड़ी में गरीबों के लिए कम किराये वाली ‘समर्थ’ नाम से नई टे्रन की घोषणा हो सकती है.
ट्रेन कोचों का निर्माण भारत में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के तहत बुलेट ट्रेन, टे्रन सेट और मेट्रो के कोच का निर्माण भारत में ही होगा. विदेश से नया डिजाइन, नई तकनीक व समाग्री देश में आएगी. इसके लिए प्रभु रेल बजट में दो वर्कशॉप बनाने का ऐलान कर सकते हैं. बुलेट टे्रन परियोजना का विस्तार करने के लिए नए हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए अधिक धन आवंटन किया जाएगा.
रेल बजट में हो सकता है ऐलान
-किराए की जगह सरचार्ज में बढ़ोतरी
-यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं
-कस्टमर सर्विस पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है
-रेल यात्रा को हाइटेक बनाने पर ध्यान दिया जा सकता है
-ट्रेनों में वाईफाई जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं
-ट्रेनों में साफसफाई पर खास जोर दिया जा सकता है
-प्रमुख ट्रेनों में एक एक्स्ट्रा जनरल कोच लगाने पर फैसला हो सकता है
-रियायती टिकट या फ़ैसिलिटीज में कटौती हो सकती है
-मौजूदा वित्त वर्ष में मानवरहित क्रॉसिंग को खत्म किया जा सकता है
-कैंसिलेशन और फ़ैसिलिटीज के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट