नई दिल्ली. एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को पद्मविभूषण सम्मान दिए जाने पर सवाल खड़ा करके विवाद पैदा कर दिया. वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने के पीछे उनका भी हाथ था.
नई दिल्ली. एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को पद्मविभूषण सम्मान दिए जाने पर सवाल खड़ा करके विवाद पैदा कर दिया. वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने के पीछे उनका भी हाथ था.
ओवैसी ने एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि आडवाणी को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण कैसे दिया जा सकता है, जो आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. ओवैसी ने कहा, ‘वही आडवाणी जिन्होंने अपनी रथयात्रा से देश में विनाश फैलाया. यह संभवत: ऐसे किसी व्यक्ति को पद्म विभूषण दिये जाने का पहला मामला होगा, जो आपराधिक मामलों का सामना कर रहा हो.’
ओवैसी ने आरोप लगाया कि वाजपेयी ने अयोध्या मुद्दे पर पांच दिसंबर, 1992 को एक भाषण में कुछ विवादास्पद टिप्पणियां की थीं जिसके वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं.