नई दिल्ली। भारत में कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,092 नए एक्टिव केस सामने आए जबकि इस दौरान 41 लोगों की मौत हुई है। भारत में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,16,861 हैं। 1,16,861 है कुल एक्टिव केस भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा […]
नई दिल्ली। भारत में कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,092 नए एक्टिव केस सामने आए जबकि इस दौरान 41 लोगों की मौत हुई है। भारत में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,16,861 हैं।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,092 नए केस सामने आए हैं जबकि 41 गंभीर मरीजों की मौत हुई है। हालांकि की राहत की बात ये है कि इस दौरान 20,018 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। कोरोना के नए आंकड़ों के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 16 हजार 861 रह गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3403 की कमी दर्ज की गई है।
कोरोना के आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,42,53,973 हो गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहले से बढ़कर कुल 4,36,09,566 पहुंच गई है। वहीं भारत में अब तक कुल 5,27,037 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा शनिवार की सुबह 8.00 बजे कोरोना के ताजे मामलों का रिपोर्ट पेश किया गया था, जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना संक्रमण के 15,815 नए मामले सामने आए थे। वहीं बीते 1 दिन में इसके संक्रमण से 68 गंभीर मरीजों की मौत हुई थी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के उपचाराधीन मामले यानी एक्टिव केसों की संख्या 1,19,264 हो गई थी।
IND vs ZIM: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी भारतीय टीम की कमान, धवन से छीना कैप्टेंसी