नई दिल्ली. हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली में पानी की भारी किल्लत का खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के पास सिर्फ रविवार सुबह तक का ही पानी बचा है.
सिसोदिया ने कहा कि रविवार सुबह के बाद दिल्ली सरकार पानी की सप्लाई करने में सक्षम नहीं है. उन्होंने हालात को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रूख करने जा रही है.
सिसोदिया ने हालात पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है. इसके बाद केंद्र और हरियाणा सरकार ने ज्ल्द मुनक नहर से पानी आपूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे जाटों ने मुनक नहर का फाटक बंद कर दिया, जिसके चलते राजधानी के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट पैदा हो गया है. शनिवार को गेट बंद हो गए और राजधानी के करीब 60 प्रतिशत इलाके में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसकी वजह से दिल्ली जल बोर्ड के 9 में से 7 प्लांट ठप हो गए हैं.
राजधानी दिल्ली में भेजे जाने वाले पश्चिमी यमुना लिंक कैनाल का पानी आंदोलनकारियों ने डायवर्ट कर दिया है. गढ़ी बिंदरोली गांव के पास से दिल्ली को सप्लाई होने वाले पानी को ड्रेन नंबर 8 में डायवर्ट करने से दिल्ली में पानी की भारी किल्लत हो सकती है.
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…