दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में मीडिया पर जमकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने यह तक कह दिया कि मीडिया ने उनकी सर्कार गिराने की सुपारी ले रखी है. केजरीवाल ने कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर का बचाव करते हुए बोले कि अगर थोड़ा-सा भी शक होता तो हम पहली पार्टी हैं, जिसने पिछले चुनाव में चुनाव से दो दिन पहले अपने राजौरी गार्डन के उम्मीदवार की टिकट काटकर सीट खाली छोड़ दी थी तो ऐसे में हम जीतेंद्र तोमर को क्यों बचाएंगे?
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में मीडिया पर जमकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने यह तक कह दिया कि मीडिया ने उनकी सर्कार गिराने की सुपारी ले रखी है. केजरीवाल ने कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर का बचाव करते हुए बोले कि अगर थोड़ा-सा भी शक होता तो हम पहली पार्टी हैं, जिसने पिछले चुनाव में चुनाव से दो दिन पहले अपने राजौरी गार्डन के उम्मीदवार की टिकट काटकर सीट खाली छोड़ दी थी तो ऐसे में हम जीतेंद्र तोमर को क्यों बचाएंगे?
न्यूज पोर्टल जनता का रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. केजरीवाल ने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि तोमर ने अपना जवाब और दस्तावेज मीडिया को दिए, लेकिन किसी ने नहीं चलाए, बस हर चैनल ये चला रहा है कि क्या केजरीवाल अपने मंत्री को बर्खास्त करेंगे? इसका मकसद सिर्फ तोमर को बर्खास्त कराना है, सच्चाई जानना नहीं. केजरीवाल ने कहा है कि मीडिया का एक बड़ा तबका उन्हें और उनकी पार्टी को खत्म करने के लिए साजिश रच रहा है और कुछ मीडिया हाउस ने सुपारी ले रखी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने नेताओं का पर्दाफाश किया है उसी तरह से हम मीडिया की भी परत खोलेंगे.
INAS से इनपुट