नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को महिला आयोग का नोटिस मिलने के बाद मामला गरमा गया है. आयोग ने विश्वास को एक महिला के साथ कथित तौर पर संबंधों के चलते बुलाया है. आयोग ने कुमार को जो नोटिस भेजा है, वह पीड़ित महिला की शिकायत पर भेजा है. वहीं कुमार विश्वास ने कहा कि मी़डिया हमें लेकर इतना अपयश न फैलाएं जो आरोप लग रहे हैं वे गलत हैं.
दरअसल, इन महिला का कहना है कि कुमार विश्वास के चलते उनकी पारिवारिक जिन्दगी खऱाब हो गई है. महिला चाहती हैं कि कुमार विश्वास मीडिया में आकर बयान दें कि अवैध संबंधों का मामला गलत है ताकि उसका परिवार टूटने से बच सके. यह महिला जोकि आप की कार्यकर्ता रहीं, 2014 के चुनावों में अमेठी में विश्वास का प्रचार करने गई थीं. उधर महिला का कहना है कि कुमार आगे आएं और उनका घर टूटने से बचाएं. इसके आलावा जिन लोगों ने यह अफवाह फैलाई है उन पर कानूनी कारवाई हो.
क्या कहना है पीड़ित महिला का..
पीड़ित महिला ने कहा- मैं इस पूरे मामले पर केजरीवाल और विश्वास के पास गई. लेकिन केवल महिला आयोग ने ही मेरी बात सुनी. उन्होंने दो और महिलाओं का नाम लेकर कहा कि देखो उनका भी नाम आ रहा है. तुम बातों को तूल दे रही हो. यह तो बेहद छोटी बात है. पीड़ित महिला का कहना है कि विश्वास ने कहा कि आपको जो करना हो, कर लो. उन्होंने कहा कि आप FIR करो, तब मैं मीडिया के सामने आकर कहूंगा कि यह लड़की मेरी बहन है. मैंने इस पूरे मामले पर केजरीवाल को सचिवालय में जाकर बाय- हैंड चिट्ठी दी लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. तब जाकर मैं महिला आयोग गई, जहां मेरी बात सुनी गई.
IANS से भी इनपुट
मेलबर्न टेस्ट के सेकंड डे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान घटी. एक फैन अचानक मैदान…
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के…
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने बताया…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…