दिल्ली के शेल्टर होम में 20 दिनों में 14 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक शेल्टर होम में पिछले 20 दिनों में 14 लोगों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है. मामला रोहिणी में स्थित आशा किरण शेल्टर का बताया जा रहा है. इस शेल्टर होम में मानसिक रूप से कमजोर लोगों की देखभाल होती है. यह दिल्ली सरकार की ओर से […]

Advertisement
दिल्ली के शेल्टर होम में 20 दिनों में 14 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Vaibhav Mishra

  • August 2, 2024 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक शेल्टर होम में पिछले 20 दिनों में 14 लोगों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है. मामला रोहिणी में स्थित आशा किरण शेल्टर का बताया जा रहा है. इस शेल्टर होम में मानसिक रूप से कमजोर लोगों की देखभाल होती है. यह दिल्ली सरकार की ओर से संचालित की जाने वाली एकमात्र संस्था है.

फरवरी से अब तक 25 मौतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शेल्टर होम में फरवरी-2024 से अब तक 25 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 14 लोगों की मौत सिर्फ जुलाई महीने में ही हुई है. शेल्टर होम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी मौतें दस्त और बेहोशी से हुईं हैं. इसके साथ ही हल्के बुखार और उल्टी की भी बात सामने आई है.

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

उधर, इस मामले में दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी का बयान सामने आया है. आतिशी ने कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है. दिल्ली सरकार का सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट इस आशा किरण होम को चलाता है. हमने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. अगर इस मामले में किसी अफसर की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-

सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं… दिल्ली कोचिंग हादसे पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Advertisement