JNU मसले पर बोले लालू, कहा-कमेटी बनाकर हो निष्पक्ष जांच

जवाहर लाल नेहरू विष्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को लेकर मचे विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस मसले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सदन की एक समिति बनाकर पूरे मामले की जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा, "बिना वजह किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जाना चाहिए.

Advertisement
JNU मसले पर बोले लालू, कहा-कमेटी बनाकर हो निष्पक्ष जांच

Admin

  • February 18, 2016 3:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. जवाहर लाल नेहरू विष्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को लेकर मचे विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस मसले की निष्पक्ष जांच कराई जाए.
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सदन की एक समिति बनाकर पूरे मामले की जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा, “बिना वजह किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जाना चाहिए. इस मामले में कम से कम सदन की एक समिति बनाकर जांच करानी चाहिए. इससे सभी चीजें सपष्ट हो जाएगी.”
 
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के बाद जो दोषी पाया जाता है उस पर कार्रवाई की जाए, परंतु किसी को बेवजह नहीं फंसाया जाना चाहिए. 
 
बता दें कि जेएनयू परिसर में नौ फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाए गए थे. इस मामले में पुलिस ने कन्हैया को गिरफ्तार किया है.

Tags

Advertisement