नई दिल्ली. देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. कन्हैया को बुधवार को 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष ने एक बयान में कहा है, “मैं सभी छात्र संघों और संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. मैं एक भारतीय हूं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का समर्थन नहीं करता. मैं जेएनयू में 9 फरवरी को हुए कार्यक्रम की निंदा करता हूं.” बताया जा रहा है कि 9 फरवरी को हुए इसी कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगे थे.
वकीलों के जरिए मीडिया में आए बयान में कन्हैया ने कहा है, “मैं देश की एकता और अखंडता में विश्वास रखता हूं. मुझे देश के संविधान में पूरी आस्था है.” उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए थे उनमें से ‘कुछ लोग जेएनयू के थे और बाहरी लोग थे.’