अग्निवेश बोले, खत्म किया जाना चाहिए राष्ट्रद्रोह का कानून

स्वामी अग्निवेश ने कहा कि ब्रिटिश सरकार द्वारा अपना उपनिवेश राज बचाए रखने के लिए बनाया गया राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म किया जाना चाहिए, क्योंकि असहमति को कुचलने के लिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने यह भी कहा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे संस्थान पर हमला कर और इसके छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर केंद्र सरकार ने गलत संदेश दिया है.

Advertisement
अग्निवेश बोले, खत्म किया जाना चाहिए राष्ट्रद्रोह का कानून

Admin

  • February 18, 2016 2:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पणजी. स्वामी अग्निवेश ने कहा कि ब्रिटिश सरकार द्वारा अपना उपनिवेश राज बचाए रखने के लिए बनाया गया राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म किया जाना चाहिए, क्योंकि असहमति को कुचलने के लिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने यह भी कहा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे संस्थान पर हमला कर और इसके छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर केंद्र सरकार ने गलत संदेश दिया है.
 
पणजी में पॉपुलर फ्रंट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अग्निवेश ने कहा, “राष्ट्रद्रोह से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 124-A को ब्रिटिश सरकार ने अपनी सत्ता बचाने के लिए बनाया था. ब्रिटिशों ने इसी धारा के तहत महात्मा गांधी और बाल गंगाधर तिलक को गिरफ्तार किया था. क्या वे राष्ट्रद्रोही थे?”
 
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में नौ फरवरी को आयोजित समारोह में जिन लोगों ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाए थे, उन्हें चिह्नित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए.
 
हालांकि पुलिस ने अपनी मनमर्जी से उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. अग्निवेश ने कहा, “गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा का अवसर प्रदान करने की जेएनयू की एक समृद्ध परंपरा रही है. कन्हैया कुमार की मां साधारण सी नौकरी करती हैं और उनके पिता लकवाग्रस्त हैं. उनके परिवार की कुल आय तीन हजार रुपये महीना है. इसके बावजूद वे अपने बेटे को पढ़ा सके, क्योंकि वह जेएनयू चला गया..उसकी गिरफ्तारी से देश में गलत संदेश जाएगा.”

Tags

Advertisement