Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजनाथ से मिला BEA का प्रतिनिधिमंडल, न्यायिक जांच की मांग

राजनाथ से मिला BEA का प्रतिनिधिमंडल, न्यायिक जांच की मांग

देश के समाचार चैनलों के संपादकों के संगठन ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों के साथ बदसलूकी की न्यायिक जांच और दोषियों पर सख्त कारर्वाई की मांग की है.

Advertisement
  • February 17, 2016 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. देश के समाचार चैनलों के संपादकों के संगठन ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों के साथ बदसलूकी की न्यायिक जांच और दोषियों पर सख्त कारर्वाई की मांग की है.

क्या है मामला ?

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में देशद्रोह का आरोप में कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान वकीलों और कुछ अन्य लोगों ने पत्रकारों से मारपीट की थी जिसको लेकर आज ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन  के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष शाज़ी जमा की अगुवाई में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.  

बीईए ने राजनाथ को सौंपा ज्ञापन

बीईए ने राजनाथ सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर मांग कि है कि पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर पत्रकारों पर हमले की न्यायिक जांच की जाए और शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो.  

प्रतिनिधिमंडल में बीईए के अध्यक्ष शाज़ी ज़मा, उपाध्यक्ष दीपक चौरसिया, महासचिव एनके सिंह, कोषाध्यक्ष सुप्रिय प्रसाद के अलावा कमर वहीद नकवी, बरखा द्त्त, सोनिया सिंह, दिबांग,  विनय तिवारी, नविका कुमार, सतीश के सिंह और संजय बरागटा शामिल थे.

Tags

Advertisement