जेएनयू मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 2 मार्च तक जेल भेज दिया गया है. पेशी से पहले छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार की कोर्ट परिसर में वकिलों ने पिटाई कर दी. कन्हैया पर भारत विरोधी नारे लगाने और अफजल गुरू का समर्थन करने का आरोप है.
नई दिल्ली. जेएनयू मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 2 मार्च तक जेल भेज दिया गया है. पेशी से पहले छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार की कोर्ट परिसर में वकिलों ने पिटाई कर दी. कन्हैया पर भारत विरोधी नारे लगाने और अफजल गुरू का समर्थन करने का आरोप है. पुलिस किसी तरह बचाकर उसे कोर्ट ले गई पिछली पेशी में कोर्ट ने कन्हैया को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.
JNU विवाद: वकिलों ने कोर्ट परिसर में की कन्हैया की पिटाई
क्या है मामला ?
JNU विवाद: कन्हैया की पेशी से पहले आपस में भिड़े वकील
बता दें कि पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस मामले में 7 से 8 लोगों की तलाश है. मंगलवार को जेएनयू परिसर में छात्रों के एक समूह ने एक समारोह आयोजित किया था और संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को साल 2013 में फांसी दिए जाने के मुद्दे पर सरकार और देश के खिलाफ नारे लगाए थे.