JNU विवाद: प्रोफेसर गिलानी को दो दिन की पुलिस रिमांड

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी को पटियाला हाउस कोर्ट ने दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गिलानी पर देशद्रोह का आरोप लगा है.

Advertisement
JNU विवाद: प्रोफेसर गिलानी को दो दिन की पुलिस रिमांड

Admin

  • February 16, 2016 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी को पटियाला हाउस कोर्ट ने दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गिलानी पर देशद्रोह का आरोप लगा है.

दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात ही उन्हें हिरासत में ले लिया था और मंगलवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था.  गिलानी की गिरफ्तारी धारा 124A/149/120B के तहत हुई है.

क्या है मामला

प्रेस क्लब में 10 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ लोगों ने कथित तौर पर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी की थी, जिसके बाद पुलिस ने गिलानी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस का कहना है कि गिलानी पर इसलिए मामला दर्ज किया गया क्योंकि उन्हें समारोह का मुख्य आयोजक माना गया है.

Tags

Advertisement