सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक विवाद को लेकर दायर कांग्रेस की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी है. कोर्ट ने राज्य में यथास्थिति बनाए रखने की कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक विवाद को लेकर दायर कांग्रेस की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी है. कोर्ट ने राज्य में यथास्थिति बनाए रखने की कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें कांग्रेस ने राज्यपाल को नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रोक लगाने की मांग की थी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इन दिनों इस मसले पर सुनवाई कर रहा है कि कांग्रेस के 14 असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य करार देना सही था या नहीं.
स्पीकर ने इन सभी विधायकों को अयोग्य करार दिया था। अगर सुप्रीम कोर्ट इन विधायकों को अयोग्य नहीं पाता है तो इसका मतलब यहीं होगा कि अरुणाचल में बर्खास्त नबाम तुकी सरकार अल्पमत में थी.