नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई. जानकारी के अनुसार सभी दलों ने चर्चित जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के मामले को उठाया है.
आरजेडी नेता प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि मामले को बैठक में उठाया गया और कहा गया है कि इस पर मांग की है कि सही कदम उठाया जाए और जल्द से जल्द सुलझाया जाए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्ष से संपर्क कर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बीते दो संत्रों का काफी समय बहस और हंगामे की भेट चढ़ गया और जानकारी के अनुसार इसी वजह से बजट सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए यह सर्वदलीय बैठक बुलाई जा रही है.
बजट सत्र 23 फरवरी से शुरु हो रहा है और सरकार के प्रबंधक समय समय पर यह कहते आ रहे हैं कि तीन महीने तक चलने वाले बजट सत्र में जीएसटी विधेयक सरकार के एजेंडे में सर्वोपरि रहने वाला है.