Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • होटल में रेव पार्टी का भंडाफोड़, 30 युवक-युवतियां गिरफ्तार

होटल में रेव पार्टी का भंडाफोड़, 30 युवक-युवतियां गिरफ्तार

अंबाला छावनी में एक नाम होटल में पुलिस ने देर रात छापा मारकर रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. जानकारी के अनुसार इस छापे मारी में करीब 27 लड़के और 7 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया हैं.

Advertisement
  • February 16, 2016 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चंड़ीगढ़. अंबाला छावनी में एक नाम होटल में पुलिस ने देर रात छापा मारकर रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. जानकारी के अनुसार इस छापे मारी में करीब 27 लड़के और 7 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया हैं. 
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस होटल में छापेमारी की गई वहां शराब, शवाब और कवाब का पूरा इंतजाम था और नाच-गाना भी चल रहा था. पकड़े गए युवकों में से कुछ ने भागने की कोशिश की और जमकर हंगामा भी किया.
 
पुलिस को आधी रात होटल में बड़े घर के शहजादों द्वारा रेव पार्टी की खबर मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और होटल के हॉल में सभी को काबू किया. होटल मालिक भी मौके पर पहुंचा और खुद को इस मामले में पाक साफ बताया और गलत सूचना की बात कह बचने की कोशिश की. इस दौरान युवकों ने पुलिस से गिरफ्तारी में बहस की.

Tags

Advertisement