Advertisement

पटियाला कोर्ट में मारपीट पर तिलक मार्ग थाने में FIR दर्ज

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान झड़प हो गई थी. इस बीच पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के चलते दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement
  • February 16, 2016 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान झड़प हो गई थी. इस बीच पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के चलते दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. 
 
जानकारी के अनुसार यह एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि दो मामले में दर्ज कराए गए हैं. पुलिस मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज से कर रही है.
 
क्या है मामला?
 
कन्हैया कुमार की पटियाला हाउस में पेशी हुई लेकिन इन बीच जेएनयू के छात्रों और वकीलों के बीच झड़प हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान एक वकील पर जेएनयू के छात्र को थप्पड़ मारने का आरोप लगा. बता दें कि जेएनयू के छात्र पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रह थे. कोर्ट परिसर में छात्रों ने विरोध करते हुए नारे लगाए.

Tags

Advertisement