नई दिल्ली. जेएनयू मामले में आईबी ने गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उमर खालिद अलगावादियों और छात्रों के बीच की कड़ी था. इतना ही नहीं खालिद का संपर्क कश्मीरी अलगावादी नेताओं और जैश-ए- मोहम्मद से भी है.
शाह का कांग्रेस पर वार, कब तक वोटों की राजनीति करोगे ?
खुलासा हुआ है कि खालिद पिछले कई महीनों से युवकों को जुटाने में लगा हुआ था. खालिद के साथ कश्मीरी युवकों की टीम भी थी. पुलिस भी करीब 10 कश्मीरी युवकों की तलाश कर रही है. ये लोग कश्मीर से ही आए थे.
पाक भी जा चुका है उमर
JNU विवाद: क्या यही कांग्रेस की राष्ट्रभक्ति है? शाह ने किया राहुल से सवाल
रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि उमर खालिद पाकिस्तान भी जा चुका है. वहीं रिपोर्ट में लिखा है कि जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष कन्हैया करीब 80 छात्रों को लीड कर रहा था. नारे लगाने वालों में 20 से 25 लड़कियां भी शामिल थीं.
IB ने दिल्ली पुलिस को चेताया था
आईबी का कहना है कि पिछले डेढ़ महीनें से ये कश्मीरी यहां आते रहते थे और छात्रों के साथ बैठक करते थे. इस मामले में आईबी ने दिल्ली पुलिस को पहले ही चेताया था.
ये भी हुए खुलासे
डैमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन यानी डीएसयू के पूर्व सद्स्य कश्मीरी अलगावादियों के संपर्क में थे और ये लोग यहां लगातार आते-जाते रहते थे.
घटना के दिन डीएसयू के पूर्व सदस्य, कश्मीरी छात्र और काफी संख्या में कश्मीरी लोग जेएनयू कैंपस में आए थे. ये लोग पिछले दो दिन से कैंपस में रह रहे थे. हालांकि ये कितने लोग थे इसकी जानकारी ली जा रही है. कहा जा रहा है कि ये लोग यूथ टैरर के सदस्य हो सकते हैं.
क्या है मामला
बता दें कि जेएनयू परिसर में अफजल गुरु के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के संचालक उमर खालिद एवं उसके चार सहयोगियों अनंत प्रकाश, आशुतोष, रामानागा और अनुवर्ण भट्टाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पांचों छात्र तीन दिन से फरार हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन छात्रों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर रखे हैं और उनकी आखिरी लोकेशन जेएनयू से आ रही है. पुलिस इन छात्रों के साथियों से भी पूछताछ कर रही है.
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…