JNU विवाद: बीजेपी MLA ने की कन्हैया के समर्थकों की पिटाई

छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान आज पहले वकीलों और जेएनयू छात्रों के बीच जमकर हाथापाई हुई, उसके बाद कोर्ट के बाहर ही एक व्यक्ति को पीट दिया गया. इस व्यक्ति की पहचान सीपीआई कार्यकर्ता अमीक़ जमाई के रूप में हुई हैं. इस घटना का आरोप बीजेपी विधायक ओपी शर्मा पर लगाया गया है.

Advertisement
JNU विवाद: बीजेपी MLA ने की कन्हैया के समर्थकों की पिटाई

Admin

  • February 15, 2016 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान आज पहले वकीलों और जेएनयू छात्रों के बीच जमकर हाथापाई हुई, उसके बाद कोर्ट के बाहर ही एक व्यक्ति को पीट दिया गया. इस व्यक्ति की पहचान सीपीआई कार्यकर्ता अमीक़ जमाई के रूप में हुई हैं. मारपीट का आरोप बीजेपी विधायक ओपी शर्मा पर है.

कन्हैया कुमार की पेशी, छात्रों और वकीलों के बीच झड़प

घटना के बाद ओपी शर्मा ने कहा कि हमने देशभक्ति का ठेका ले रखा है, जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएगा उसे मारेंगे. वहीं, इससे पहले वकीलों के एक समूह ने जेएनयू के छात्रों और पत्रकारों पर हमला किया और उन्हें धमकी भी दी.

उधर, इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में जेएनयू के छात्रों ने आज हड़ताल बुलाई है. कन्हैया की रिहाई तक यह हड़ताल जारी रहेगी. इससे पहले रविवार को भी वामपंथी छात्र संगठनों और शिक्षक संघ ने मानव शृंखला बनाकर अपना विरोध जताया था. इस बीच देश विरोधी नारेबाजी करने वाले पांच और छात्रों की तलाश जारी है.

 

Tags

Advertisement