‘आप’ नेता कुमार विश्वास को महिला आयोग का नोटिस

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास नई मुसीबत में घिर सकते हैं. दिल्ली महिला आयोग के पास एक महिला ने शिकायत भेजी है कि कुमार विश्वास से अवैध संबंध के नाम पर उसे बदनाम किया जा रहा है. महिला की शिकायत पर दिल्ली महिला आय़ोग ने कुमार विश्वास को नोटिस भेजकर कल तक जवाब मांगा है. महिला आयोग ने कहा है कि कुमार विश्वास को इन आऱोपों पर सामने आकर सफाई देनी चाहिए.
 
महिला ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भी शिकायत की है. महिला का कहना है कि वो 2014 के लोकसभा चुनाव में कुमार विश्वास का चुनाव प्रचार करने अमेठी गई थी. इसी को लेकर कुमार विश्वास की पत्नी और सोशल मीडिया पर अवैध संबंधों की अफवाह फैलाई जा रही है. यह महिला आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता है उसके मुताबिक इन आरोपों के बाद उसका परिवार उजड़ने की कगार पर है. पति ने उसे घर से निकाल दिया है.
 
कुमार विश्वास का पक्ष
इन आरोपों पर कुमार विश्वास के मीडिया इंचार्ज की प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने लिखा है-  नोटिस में कुमार विश्वास से संबंध का जिक्र नहीं है. महिला के मुताबिक कुछ लोग उसे बदनाम कर रहे हैं. वो कार्रवाई की मांग कर रही है. इसे कोट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा है- लेकिन ‘MODIA’ को सत्य से क्या मतलब?
विश्वास के पीए प्रबुद्ध का कहना है कि कुमार विश्वास अभी अपने गांव गए हैं- उनसे संपर्क होते ही जवाब दिया जाएगा. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह अरविंद केजरीवाल द्वारा वर्ष 2014 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले से बेहद प्रभावित हुई थी और आम आदमी पार्टी से जुड़ गई. गत लोकसभा चुनाव के दौरान कनॉट प्लेस स्थित आप कार्यालय में उससे कहा गया कि वह चुनाव प्रचार के लिए अमेठी जाए.
 
वह अपने खर्च से अमेठी गई. उसके दो बच्चे हैं, लेकिन उसने पार्टी के लिए अपने बच्चों को पति के पास छोड़ दिया. उसने बताया कि वह पांच दिन तक अमेठी में रही और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आप प्रत्याशी कुमार विश्वास का प्रचार किया. महिला का कहना है कि जब कुमार की पत्नी ने उसके बारे में दुष्प्रचार शुरू किया और सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने की कोशिश हुई, तब वह अपने पति और एक सहेली के साथ वसुंधरा (गाजियाबाद) स्थित कुमार विश्वास के घर गई और उनसे आग्रह किया कि वह इस मामले में मीडिया के सामने आकर सफाई दें.
 
महिला ने बताया कि विश्वास ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया. उसने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस के उपायुक्त को भी भेजी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी शिकायत की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं होने के बाद उसने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. सामाजिक कार्यकर्ता आभा सिंह ने कहा है, ”कुमार विश्वास की पार्टी की दिल्ली में सरकार है. यदि महिला ने महिला आयोग में शिकायत की है तो इसकी जांच होनी चाहिए. अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहि

admin

Recent Posts

मस्जिद के पास पुलिस पर हुआ पथराव, जान बचाने के लिए हटना पड़ा पीछे, शंकराचार्य ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…

11 minutes ago

IPL मेगा ऑक्शन में 7 खिलाड़ियों पर लुटे 120 करोड़ रुपए, इन प्लेयर्स की चमकी किस्मत

आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…

29 minutes ago

ICC चेयरमैन जय शाह की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, घर में खुशी का माहौल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…

43 minutes ago

JDU के नेता ने अल्पसंख्यक को छेड़ा, वोट पर उठाए सवाल, क्या नीतीश की हिल जाएगी कुर्सी?

रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…

46 minutes ago

IPL ऑक्शन 2025 में उम्मीदों पर फिरा पानी, 5 करोड़ से भी कम की रकम में बिके ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…

1 hour ago

पंडित ने उछाली भगवा की इज्जत, गौमांस हुआ बरामद, रक्षक ही बना भक्षक, लैब से हुई पुष्टि!

नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…

1 hour ago