Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंदूवादी राजनीति का शिकार हुआ है मेरा बेटा: कन्हैया की मां

हिंदूवादी राजनीति का शिकार हुआ है मेरा बेटा: कन्हैया की मां

देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा देशद्रोही नहीं है, वह हिंदुत्व की राजनीति का शिकार हुआ है. कन्हैया के पिता जयशंकर सिंह ने कहा, "मेरा बेटा राष्ट्र विरोधी नहीं है. उसकी राष्ट्र विरोधी विचारधारा का कोई सवाल ही नहीं उठता. कन्हैया के माता-पिता बिहार के बेगूसराय जिले के मसलानपुर गांव में रहते हैं. यह जिला वामपंथी राजनीति का गढ़ माना जाता है.

Advertisement
  • February 14, 2016 5:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा देशद्रोही नहीं है, वह हिंदुत्व की राजनीति का शिकार हुआ है. कन्हैया के पिता जयशंकर सिंह ने कहा, “मेरा बेटा राष्ट्र विरोधी नहीं है. उसकी राष्ट्र विरोधी विचारधारा का कोई सवाल ही नहीं उठता. कन्हैया के माता-पिता बिहार के बेगूसराय जिले के मसलानपुर गांव में रहते हैं. यह जिला वामपंथी राजनीति का गढ़ माना जाता है. 
 
 
कन्हैया की मां ने क्या कहा?
कन्हैया की मां मीना देवी ने कहा कि उनका बेटा राष्ट्रवादी है, लेकिन वह आरएसएस-बीजेपी की हिंदूवादी राजनीति का समर्थक नहीं है. उन्होंने कहा, “हमें उसकी विचारधारा पर गर्व है. इसमें कुछ गलत नहीं है. वह दक्षिणपंथी राजनीति के खिलाफ लड़ रहा है और इसीलिए उसे निशाना बनाया गया है.” कन्हैया की मां ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनका बेटा इस हिंदुत्व की राजनीति के खिलाफ लड़ाई जीत जाएगा. 
 
कन्हैया की पिता ने क्या कहा?
कन्हैया के पिता जयशंकर सिंह ने कहा, “मेरा बेटा राष्ट्र विरोधी नहीं है. सिंह ने कहा कि उनके बेटे को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. “वह वामपंथी पार्टी का कार्यकर्ता है और विरोधी पार्टी उसके खिलाफ गंदी राजनीति कर रही है.” वह अपनी उम्र के हजारों युवाओं के समान ही राष्ट्रवादी है.” कन्हैया के पैतृक स्थान के अधिकांश ग्रामीणों ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर दुख जताया है. 
 
बता दें कि कन्हैया कुमार को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर चढ़ाए जाने की बरसी पर जेएनयू के छात्रों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. 

Tags

Advertisement