JNU विवाद: राहुल बोले, हिटलर भी खुद को राष्ट्रभक्त बताता था

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी में राष्ट्रविरोधी नारेबाज़ी के बाद बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि हिटलर भी खुद को राष्ट्रभक्त बताता था.

Advertisement
JNU विवाद: राहुल बोले, हिटलर भी खुद को राष्ट्रभक्त बताता था

Admin

  • February 13, 2016 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी में राष्ट्रविरोधी नारेबाज़ी के बाद बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि हिटलर भी खुद को राष्ट्रभक्त बताता था.

JNU विवाद: राहुल को दिखाए गए काले झंडे, ABVP ने की नारेबाजी

राहुल गांधी ने कहा कि इस संस्था की आवाज को दबाने वाले ही सबसे बड़े राष्ट्र विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि एक युवा अपने विचारों को रखता है तो सरकार उसे राष्ट्र विरोधी करार देती है और सरकार युवाओं को राष्ट्रद्रोही कह रही है.

JNU विवाद: आतंकी हाफिज की भाषा बोल रहे हैं राहुल- BJP

राहुल ने आगे कहा कि वे ‘केंद्र सरकार’ यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आपको दबाकर, वे आपको और अधिक मजबूत कर रहे हैं. बता दें कि राहुल के कैंपस पहुंचने के बाद ABVP ने उन्हें काले झंडे दिखाए हैं. राहुल के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और ‘राहुल वापस जाओ’ के नारे भी लगाए.  

Tags

Advertisement