Advertisement

JNU विवाद: आतंकी हाफिज की भाषा बोल रहे हैं राहुल- BJP

बीजेपी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता की गिरफ्तारी की आलोचना करने वाले राहुल गांधी और विपक्ष के दूसरे नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की भाषा बोल रहे हैं जो शहीदों का अपमान है और जिससे राष्ट्र विरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ेगा.

Advertisement
  • February 13, 2016 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता की गिरफ्तारी की आलोचना करने वाले राहुल गांधी और विपक्ष के दूसरे नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की भाषा बोल रहे हैं जो शहीदों का अपमान है और जिससे राष्ट्र विरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ेगा.

JNU विवाद: राहुल को दिखाए गए काले झंडे, ABVP ने की नारेबाजी

बीजेपी ने दावा किया कि जेएनयू परिसर में कुछ लोगों द्वारा आयोजित किए गए ‘भारत विरोधी’ मार्च की देश भर में निंदा हो रही है लेकिन कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल अपने ‘राजनीतिक द्वेष’ और वोट बैंक की राजनीति के कारण मोदी सरकार को निशाना बना रहे हैं.

कन्हैया की गिरफ्तारी से देश में आपातकाल जैसे हालात: येचुरी

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और उनके दोस्त लश्कर ए तैयबा के आतंकी हाफिज सईद की भाषा बोल रहे हैं जिसने जेएनयू में भारत विरोधी कार्यक्रम के समर्थन में ट्वीट किया है.

JNU विवाद: आहत NDA अधिकारी लौटाएंगे अपनी डिग्री

उन्होंने कहा कि यह हमारे शहीदों और सशस्त्र बलों का अपमान है जो सीमा पर अपने प्राणों का बलिदान करते हैं और इससे राष्ट्र विरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जेएनयू ने कई बुद्धिजीवियों और नौकरशाहों को जन्म दिया है. वहां कुछ लोगों ने भारत विरोधी भाषण दिए. कानून अपना काम कर रहा है. बीजेपी कांग्रेस से अपील करेगी कि वह राजनीतिक कारण से हमारे शहीदों का अपमान ना करे.

Tags

Advertisement