नई दिल्ली. जेएनयू में चल रहे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से आहत होकर एनडीए के 54 वें बैच के एक ऑफिसर ने अपनी जेएनयू की डिग्री लौटाने का फैसला किया है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह जेएनयू में लगाए गए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे हैं. इतना ही नहीं एनडीए के अन्य ऑफिसर्स भी अपनी जेएनयू की डिग्री लौटाने का फैसला कर रहे हैं.
जेएनयू के कुलपति को पूर्व सैनिकों का लिखा हुआ एक खत मिला है, जिसमें लिखा गया है कि अब खुद को जेएनयू से जुड़ा हुआ महसूस करने में हमें दिक्कत हो रही है. अब जेएनयू राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का अड्डा बन चुका है. सैनिकों का कहना है कि अगर इस प्रकार की गतिविधियों को कैंपस में इजाजत दी जाती है, तो हम अपनी डिग्रियां लौटाने को विवश हैं.
क्या लिखा है ख़त में
”हम 1978 बैच के एनडीए के सैनिक हैं, जेएनयू से हमें बीए की़ डिग्री मिली है जिसका हमें गर्व है. लेकिन हाल ही में छात्र अफजल गुरू दिवस मनाने जैसी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. ऐसी घटना हमारे जैसे डिग्री होल्डर के बलिदान को कम आंकना है. अभी जेएनयू देशविरोधी गतिविधियों का अड्डा बन गया है. अगर आगे भी ऐसा होता रहा तो हम अपनी डिग्री लौटा देंगे.”
सूत्रों की माने तो सैनिकों ने वीसी से यह भी कहा है कि यह वीसी और अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वो सुनिश्चित करें कि और लोगों की भावनाएं इन हरकतों से आहत ना हों.
बता दें कि मंगलवार को जेएनयू कैंपस में अफजल गुरु की तीसरी सालगिरह के उपलक्ष्य में कुछ छात्रों ने सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया था.
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…