Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मेक इन इंडिया सप्ताह का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मेक इन इंडिया सप्ताह का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में मेक इन इंडिया केन्द्र का आज उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में स्वीडन के प्रधानमंत्री, फिनलैंड के प्रधानमंत्री और देश-विदेश के अन्य वरिष्ठ गणमान्य मौजूद होंगे. प्रधानमंत्री विभिन्न देशों के वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

Advertisement
  • February 13, 2016 4:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में मेक इन इंडिया केन्द्र का आज उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में स्वीडन के प्रधानमंत्री, फिनलैंड के प्रधानमंत्री और देश-विदेश के अन्य वरिष्ठ गणमान्य मौजूद होंगे. प्रधानमंत्री विभिन्न देशों के वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
 
प्रधानमंत्री एनएससीआई, वर्ली में एक कार्यक्रम में मेक इन इंडिया सप्ताह का औपचारिक तौर पर उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह वहां एकत्रित देश-विदेश के वरिष्ठ नेताओं और उद्योग जगत के अगुवाओं को संबोधित भी करेंगे.
 
मेक इन इंडिया सप्ताह कार्यक्रम के जरिए इस अहम पहल को गति प्रदान करने की कोशिश की जाएगी और विनिर्माण क्षेत्र में दुनिया के समक्ष देश की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा. इसके माध्यम से भारत को एक पसंदीदा विनिर्माण गंतव्य के तौर पर बढ़ावा दिया जाएगा.
 
इससे पहले, कल मुंबई पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री बॉम्बे आर्ट सोसायटी के नए बिल्डिंग कॉम्पलेक्स के उद्घाटन के मौके पर एक पट्टिका का अनावरण भी करेंगे. इस मौके पर वह वहां एकत्र लोगों को भी संबोधित करेंगे.

Tags

Advertisement