जेएनयू में अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ प्रदर्शन पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि किसी भी प्रकार से भारत माता के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नई दिल्ली. जेएनयू में अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ प्रदर्शन पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि किसी भी प्रकार से भारत माता के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
स्मृति ईरानी ने कहा कि आज सरस्वती की वंदना का दिन है. मां सबको आशीर्वाद देती है कि उनके कंठ से जो सुर निकले वह राष्ट्र को उन्नति के लिए निकले. भारत माता का जयगान हो. भारत माता का अपमान न हो. यह राष्ट्र कभी सहन नहीं कर सकता.
राष्ट्र विरोधियों तो बख्शा नहीं जाएगा- राजनाथ
वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि कोई भी भारत-विरोधी नारे लगाता है, देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने की कोशिश करता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह हाल ही में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में भारत-विरोधी गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त रहे लोगों के खिलाफ ‘कड़े से कड़ा कदम’ उठाए.
जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष कन्हैया गिरफ्तार
पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को इस मामले में 7 से 8 लोगों की तलाश है. उसे देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला ?
मंगलवार को जेएनयू परिसर में छात्रों के एक समूह ने एक समारोह आयोजित किया था और संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को वर्ष 2013 में फांसी दिए जाने के मुद्दे पर सरकार एवं देश के खिलाफ कथित तौर पर नारे लगाए थे.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस समारोह के आयोजन की अनुमति रद्द की जाने के बावजूद यह आयोजन किया गया था. यह अनुमति एबीवीपी के सदस्यों की ओर से शिकायत किए जाने के बाद रद्द की गई थी. एबीवीपी सदस्यों ने इस आयोजन को ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया था.
बीजेपी सांसद महेश गिरी और एबीवीपी की शिकायतों के बाद दिल्ली पुलिस ने कल इस समारोह के सिलसिले में देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.