Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हेडली का दावा, लश्कर के निशाने पर थे बाल ठाकरे और शिवसेना हेडक्वॉर्टर

हेडली का दावा, लश्कर के निशाने पर थे बाल ठाकरे और शिवसेना हेडक्वॉर्टर

26/11 हमलों का गुनहगार डेविड हेडली की अमेरिका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को भी कोर्ट में गवाही चल रही है. हेडली ने गवाही में खुलासा किया है कि लश्कर के निशाने पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और शिवसेना हेडक्वॉर्टर भी था. लश्कर का प्लान उनको मारने का भी था. हेडली ने बताया कि मैंने शिवसेना हेडक्वॉर्टर की दो बार रेकी भी की थी.

Advertisement
  • February 12, 2016 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. 26/11 हमलों का गुनहगार डेविड हेडली की अमेरिका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को भी कोर्ट में गवाही चल रही है. हेडली ने गवाही में खुलासा किया है कि लश्कर के निशाने पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और शिवसेना हेडक्वॉर्टर भी था. लश्कर का प्लान उनको मारने का भी था. हेडली ने बताया कि मैंने शिवसेना हेडक्वॉर्टर की दो बार रेकी भी की थी.
 
शिवसेना का हेडक्वॉर्टर था निशाने पर
डेविड हेडली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि बाला साहेब ठाकरे और शिवसेना हेडक्वॉर्टर भी निशाने पर था. मैंने शिवसेना हेडक्वॉर्टर में राजाराम रेगे से मुलाकात की. मैं वहां पहुंच बनाना चाहता था. मैंने शिवसेना के मेंबर से राजाराम को पक्का दोस्त भी बनाया. इसके जरिए मैंने दो बार शिवसेना हेडक्वॉर्टर की दो बार रेकी भी की. दोनों बार शिवसेना भवन के अंदर का वीडियो रिकॉर्ड किए थे. जो मैंने लश्कर को दिए.
 
उसने बताया कि शिवसेना में घुसपैठ इसलिए की क्योंकि लश्कर फ्यूचर में शिवसेना हेडक्वॉर्टर को निशाना बनाना चाहता था. बाला साहेब ठाकरे भी हमारे निशाने पर थे, लश्कर बाला साहेब ठाकरे की हत्या करना चाहता था. विलास नाम के शख्स के जरिए राहुल भट्ट (डायरेक्टर महेश भट्ट का लड़का) से दोस्ती की.
 
एयरपोर्ट को हमले का ठिकाना न बनाने से खफा थे मेजर इकबाल
पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि लश्कर इस बात को लेकर नाखुश था कि 26/11 आतंकवादी हमलों के निशाने के तौर पर मुंबई एयरपोर्ट का चयन नहीं किया गया.  
 
लश्कर-ए-तैयबा के नेता जकी-उर-रहमान लखवी ने इस बात पर जोर दिया कि 26/11 हमलों की निगरानी उचित तरीके से की जानी चाहिए क्योंकि यह भारत से उन सभी बम विस्फोटों का बदला लेने का मौका है जो भारत ने अतीत में पाकिस्तान में किए हैं. लश्कर ने चबाड हाउस का चयन इसलिए किया क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय स्थल था जहां यहूदी और इस्राइली लोग रह रहे थे. 
 
लश्कर की आत्मघाती हमलावर थी इशरत जहां
डेविड हेडली ने गुरुवार को गवाही में बताया कि इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आत्मघाती हमलावर थी. हेडली ने कहा कि उसने इशरक के बारे में मुजम्मिल भट्ट ने बताया था. बतौर हेडली, ‘भट्ट ने मुझे कहा कि उसे जकीउर रहमान लखवी ने बताया था कि उनकी एक महिला लड़का भारत में एनकाउंटर में मारी गई है. 
 
मुंबई में खोला था ऑफिस
मुंबई में टारगेट की रेकी और खुद को कवर करने के लिए हेडली ने साउथ मुंबई के तारदेओ इलाके में एक ऑफिस खोला था. हेडली ने बताया, ‘एसी मार्केट में मैंने किराए पर ऑफिस लिया था ताकि किसी को भी संदेह ना हो.’ डेविड हेडली ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि हमले से पहले लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी तहव्वुर राणा भारत आया था. हेडली ने कोर्ट से कहा , ‘तहव्वुर राणा को मैंने ही वापस पाकिस्तान जाने को कहा था ताकि वह खुद सुरक्षित रहे.’ 

Tags

Advertisement