नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले को 15 अप्रैल से लागू किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है. फॉर्मूले के दूसरे चरण को 15 से 30 अप्रैल तक लागू किया जाएगा. दूसरे चरण में महिलाओं को छूट दी जाएगी वहीं किन किन गाड़ियों को छूट दी जानी है इस पर चर्चा के बाद फैसला होगा.
जनता से ली राय
केजरीवाल का कहना है कि दोबारा शुरु करने के लिये हमने जनता की राय ली जिसमें दिल्ली के अन्दर 276 मोहल्ला सभा करके उनसे राय ली गयी है. विश्वास नगर के एक वार्ड ने मना किया कि ऑड ईवन लागू नहीं होना चाहिये. जबकि 81 फीसदी लोगों ने सहमति जताई है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मज़बूत कर बाइक वालों पर काम किया जायेगा.