नहीं रहे लांस नायक हनमनथप्पा, किडनी और लीवर हो गई थी खराब

35 फुट बर्फ के नीचे से छह दिन बाद जिंदा निकले लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड़ का आज निधन हो गया. हनमनथप्पा का इलाज दिल्ली के आर आर अस्तपताल में चल रहा था. उन्होंने आर्मी अस्पताल में 11.45 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. हनुमंतप्पा के शरीर के कई अंग काम नहीं कर रहे थे, उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया के लक्षण पाए गए थे.

Advertisement
नहीं रहे लांस नायक हनमनथप्पा, किडनी और लीवर हो गई थी खराब

Admin

  • February 11, 2016 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. 35 फुट बर्फ के नीचे से छह दिन बाद जिंदा निकले लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड़ का आज निधन हो गया. हनमनथप्पा का इलाज दिल्ली के आर आर अस्तपताल में चल रहा था. उन्होंने आर्मी अस्पताल में 11.45 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. हनुमंतप्पा के शरीर के कई अंग काम नहीं कर रहे थे, उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया के लक्षण पाए गए थे, और उनके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा थी. उनकी हालत बेहद गंभीर बताई गई थी. साथ ही उनका किडनी और लीवर भी खराब हो गई थी.
 
बता दें कि तीन फरवरी को कोप्पड़ और नौ अन्य सैनिक करीब 19,500 फुट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में दब गए थे. सोमवार को कोप्पड़ चमत्कारिक रूप से जिदा निकाले गए थे. लांस नायक की हालात उस समय काफी नाजुक थी. 

Tags

Advertisement