सोशल मीडिया के जरिए लव जेहाद का वायरस कौन फैला रहा है ?

करीब डेढ़ साल पहले झारखंड में लव जेहाद का एक मामला सामने आया और फिर इसका वायरस यूपी तक फैल गया. 2014 में यूपी में विधानसभा उपचुनाव के दौरान लव जेहाद पर काफी हंगामा हुआ और धीरे-धीरे मामला शांत हो गया.

Advertisement
सोशल मीडिया के जरिए लव जेहाद का वायरस कौन फैला रहा है ?

Admin

  • February 10, 2016 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. करीब डेढ़ साल पहले झारखंड में लव जेहाद का एक मामला सामने आया और फिर इसका वायरस यूपी तक फैल गया. 2014 में यूपी में विधानसभा उपचुनाव के दौरान लव जेहाद पर काफी हंगामा हुआ और धीरे-धीरे मामला शांत हो गया.
 
अब अचानक गुजरात के वडोदरा में लव जेहाद के नाम पर माहौल बिगड़ता दिख रहा है. यहां व्हाट्स एप और सोशल मीडिया पर एक कथित मैसेज फैलाया जा रहा है, जिसमें एक खास समुदाय के नौजवानों को कहा गया है कि अगर वो दूसरे धर्म की लड़की से शादी करेंगे तो उन्हें एक से सात लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा. 
 
ऐसे मैसेज का खुलासा होने के बाद वीएचपी भड़क गई है और पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. बीच बहस में बस यही सवाल गूंज रहा है कि आखिर गुजरात में लव जेहाद का वायरस कौन फैला रहा है. ये किसी की शरारत है या फिर माहौल बिगाड़ने की साज़िश.
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ इन्हीं सवालों पर आज होगी चर्चा.

Tags

Advertisement