ऑड-ईवन: केजरीवाल की अहम बैठक, महिलाओं की छू़ट पर खतरा

राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन को लागू करने के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्रियों के बीच अहम बैठक हुई है. बैठक के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑड-ईवन पर लोगों के सुझाव आए हैं जिसमें से टॉप 20 राय पर गौर किया गया है.

Advertisement
ऑड-ईवन: केजरीवाल की अहम बैठक, महिलाओं की छू़ट पर खतरा

Admin

  • February 10, 2016 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन को लागू करने के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्रियों के बीच अहम बैठक हुई है. बैठक के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी  है कि ऑड-ईवन पर लोगों के सुझाव आए हैं जिसमें से टॉप 20 राय पर गौर किया गया है.
 
गोपाल राय का कहना है कि कल यानि गुरुवार को ऑड-ईवन के अगले चरण पर अहम बैठक की जाएगी और 4 बजे इस पर फैसला लिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम केजरीवाल गुरुवार को प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर ऑड-ईवन पर घोषणा करेंगे.
 
महिलाओं की छूट पर भी होगा फैसला
 
सूत्रों ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद अप्रैल में इसे लागू किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछली बार महिलाओं को इस नियम से मिली छूट इस बार वापस ली सकती है.

Tags

Advertisement