Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • थाने में चली गोलियां, पुलिसकर्मी ने सीनियर को गोली मारी

थाने में चली गोलियां, पुलिसकर्मी ने सीनियर को गोली मारी

मुंबई. कानून की रक्षा करने वाले ही कानून अपने हाथ में लेने लगे हैंं. ताजा घटना वकोला थाने की है. यहां के थाने के प्रमुख को उसी के साथी कनिष्ठ पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी. वकोला थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास जोशी (53)और उनके सहायक उप-निरीक्षक दिलीप शिकरे के बीच ड्यूटी में गैरहाजिरी को […]

Advertisement
  • May 3, 2015 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. कानून की रक्षा करने वाले ही कानून अपने हाथ में लेने लगे हैंं. ताजा घटना वकोला थाने की है. यहां के थाने के प्रमुख को उसी के साथी कनिष्ठ पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी. वकोला थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास जोशी (53)और उनके सहायक उप-निरीक्षक दिलीप शिकरे के बीच ड्यूटी में गैरहाजिरी को लेकर विवाद हो गया,

जिसके बाद दिलीप ने उग्र होकर अपने वरिष्ठ अधिकारी पर अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोलियां चला दीं. विलास को पीठ और पेट में तीन गोलियां लगीं. शिकरे ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस हमले में एक अदर्ली भी घायल हो गया जिसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

 

Tags

Advertisement