नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कॉल सेन्टर पर एक गुमनाम व्यक्ति द्वारा फोन कर एक आतंकवादी की उपस्थिति के बारे में बताए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई. एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि बाद में बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने फोन कॉल को ‘गंभीरता के अभाव ’ वाला करार दिया.
उन्होंने बताया कि इस दौरान विमानों का परिचालन अप्रभावित रहा. सूत्रों ने बताया, ‘‘देर रात करीब दो बज कर 30 मिनट पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कॉल सेन्टर पर एक गुमनाम फोन आया जिसने बताया कि एयरपोर्ट पर मौजूद अमृतसर से आया कोई व्यक्ति एक आतंकवादी है.
यह सूचना तत्काल एयरपोर्ट के अधिकारियों और सभी विमानन सुरक्षा एजेंसियों को दी गईं.’’ उन्होंने बताया कि खतरे का आकलन करने के लिए बीटीएसी का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर लोगों की सघन तलाशी ली.
सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब तीन बज कर 30 मिनट पर बीटीएसी ने फोन कॉल को ‘गंभीरता के अभाव’ वाला करार दिया.