नई दिल्ली. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली सरकार के खाद्य एवं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने मंत्री से जुड़े एक टेप जारी करते हुए कहा कि मफलर बाबा के चालीस चोरों की भी अब पोल खुलेगी.
माकन का कहना है कि उनके पास एक ऑडियो क्लिप है जिसमें मंत्री के करीबी जुनियर इंजीनियर हम्माद और मंत्री का भाई एक शख्स से रिश्वत की मांग कर रहे हैं. वे बार-बार इमरान का नाम लेकर काम करने का दावा कर रहे हैं. माकन ने आरोप लगाते हुए इसी के साथ एक स्टिंग ऑपरेशन वीडियो भी जारी किया है.
माकन ने आगे कहा कि हम मंत्री के खिलाफ सीबीआई में शिकायत करेंगे और अपने स्टिंग भी सीबीआई के हवाले करेंगे. इतना ही नहीं यह स्टिंग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी भेजा जाएगा.