नई दिल्ली. सियाचिन में हुए हिमस्खलन के 6 दिन बाद जिन्दा मिले जवान हनुमंथप्पा से मिलने पीएम मोदी दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल में पहुंच चुके हैं. सूत्रों की मानें तो हनुमंथप्पा के पिता भी आज शाम चार बजे की फ्लाईट से दिल्ली पहुंचेंगे. बता दें कि 3 फरवरी को उत्तरी ग्लेशियर में हुए […]
नई दिल्ली. सियाचिन में हुए हिमस्खलन के 6 दिन बाद जिन्दा मिले जवान हनुमंथप्पा से मिलने पीएम मोदी दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल में पहुंच चुके हैं. सूत्रों की मानें तो हनुमंथप्पा के पिता भी आज शाम चार बजे की फ्लाईट से दिल्ली पहुंचेंगे.
बता दें कि 3 फरवरी को उत्तरी ग्लेशियर में हुए इस हिमस्खलन में सेना के 10 जवान दब गए थे. इनमें से किसी के बचने की उम्मीद नहीं थी शायद इसीलिए प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री से लेकर सेना प्रमुख ने इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी दे दी थी. लेकिन हनुमंथप्पा को 6 दिन बाद ज़िंदा बचा लिया गया है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.