नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दिव्यांश की मौत पर गरमा गरमी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस को दिव्यांश की पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट मिली है, जिसके मुताबिक दिव्यांश के साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ. मामले पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना है कि दिव्यांश के साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ है. हालांकि दिव्यांश के पिता ने कुछ शंकाएं जताई है. बस्सी ने आगे कहा कि हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि दिव्यांश की उम्र 6 साल थी और वह स्कूल में 30 जनवरी को कविता प्रतियोगिता के लिए आया था लेकिन सातवें पीरियड के बाद से वह स्कूल में गायब था. दिव्यांश के वापस न लौटने पर उसकी तलाश की जाने लगी जिसके बाद वह स्कूल के वाटर टैंक में बेहोश मिला. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया.
परिजनों ने लगाए ये आरोप
दिव्यांश के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने लापरवाही तो बरती साथ ही उनका रवैया भी सही नहीं है. पिता का कहना
है कि जब मैने अपने बच्चे के लिए प्रिंसिपल से पूछा तो वह कुछ नहीं बोलीं लेकिन जब चीख कर पूछा गया तो उन्होंने चीख कर जवाब दिया कि चुप रहेंगे तो उसी में आपकी भलाई है.
परिजनों का आरोप है कि दिव्यांश की मौत महज एक हादसा नहीं है यह एक साजिश है. साथ ही स्कूल की तरफ से उन्हें धमकी भी दी जा रही हैं.आरोप यह भी है कि टैंक का ढक्कन खुला क्यों छोड़ा गया साथ ही टैंक तक पहुंचने के लिए चार गेट है बच्चा उन्हें पार करके कैसे पहुंच गया.
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…
इस वीडियो में एक युवक को बाइक पर रेलवे गेट के नीचे से गुजरते देखा…
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश एलजी ने…
कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार…
कर्नाटक के नवलूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां डकैतों के एक…
पिछले करीब एक साल से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के भांजे जका को…