सियाचिन से सैनिकों को वापस नहीं बुलाया जा सकता: पर्रिकर

सियाचिन ग्लेशियर में हाल ही में हुए एक हिमस्खलन में 10 सैनिकों की मौत को दुखद बताते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि दुनिया की इस सबसे ऊंचे रण क्षेत्र से जवानों को वापस बुलाना समस्या का समाधान नहीं है. सियाचिन ग्लेशियर से भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने से संबंधित मांगों का जिक्र करते हुए पर्रिकर ने कहा, "यह घटना मेरे लिए निजी तौर पर दुखद है, लेकिन जो समाधान सुझाया गया है, वह उचित नहीं है."

Advertisement
सियाचिन से सैनिकों को वापस नहीं बुलाया जा सकता: पर्रिकर

Admin

  • February 7, 2016 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
विशाखापत्तनम. सियाचिन ग्लेशियर में हाल ही में हुए एक हिमस्खलन में 10 सैनिकों की मौत को दुखद बताते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि दुनिया की इस सबसे ऊंचे रण क्षेत्र से जवानों को वापस बुलाना समस्या का समाधान नहीं है. सियाचिन ग्लेशियर से भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने से संबंधित मांगों का जिक्र करते हुए पर्रिकर ने कहा, “यह घटना मेरे लिए निजी तौर पर दुखद है, लेकिन जो समाधान सुझाया गया है, वह उचित नहीं है.”
 
बता दें कि बुधवार को एक हिस्खलन की चपेट में आने के कारण एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित 10 सैनिक बर्फ में दफन हो गए थे.
 
यह पूछे जाने पर कि क्या सियाचिन को एक शांति पर्वत में बदलने का प्रस्ताव अभी भी बरकरार है, पर्रिकर ने कहा, “सियाचिन पर सैनिकों की तैनाती का निर्णय देश की सुरक्षा से जुड़ा है.” उन्होंने कहा कि हाल के सालों में बेहतर सुविधाओं के कारण सियाचिन पर जवानों की मौतों की संख्या में कमी आई है. 
 
पर्रिकर ने यहां एक अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सम्मेलन में कहा, “हमने ग्लेशियर पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए हजारों सैनिकों को गंवा दिया है. पिछले कुछ सालों में मौतों की संख्या घटी है.” उन्होंने कहा कि हाल की घटना का हमारी तैयारी से कोई संबंध नहीं है. “मुझे कोई कमी नहीं दिखती. यह एक हिमस्खलन था.. प्रकृति में इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता.”
 
बता दें कि 2005 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सियाचिन को ‘शांति पर्वत’ बनाने का प्रस्ताव रखा था. भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सैनिक यहां तैनात रहते हैं और बेहद दुर्गम परिस्थितियों वाली दुनिया की इस सबसे ऊंची रणभूमि में अत्यधिक ठंड और हिस्खलन में दोनों देशों के कई जवानों की मौत हो चुकी है. 

Tags

Advertisement