8 फरवरी को हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर NIA करेगी पूछताछ

नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी अमेरिका में गिरफ्तार हुए डेविड हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करेगी. 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमलों से जुड़े होने के चलते एनआईए हेडली के वकील उज्जवल निकम के नेतृत्व में उसके हाफिज सईद से संबंधों के बार पूछताछ करेगी.

Advertisement
8 फरवरी को हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर NIA करेगी पूछताछ

Admin

  • February 7, 2016 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी अमेरिका में गिरफ्तार हुए डेविड हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करेगी. 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमलों से जुड़े होने के चलते एनआईए हेडली के वकील उज्जवल निकम के नेतृत्व में उसके हाफिज सईद से संबंधों के बार पूछताछ करेगी.
 
जानकारी के अनुसार यह पूछताछ 8 फरवरी को की जाएगी जिसमें हेडली और लश्‍कर तथा पाकिस्‍तानी आतंकी संगठनों के बीच की कड़ी को तलाशा जाएगा.
 
गौरतलब है कि भारत के पास 26/11 मुंबई हमलों में पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा का हाथ होने के पुख्‍ता सबूत हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और भारतीय एजेंसियों के पास इस बात के सबूत हैं कि डेविड हेडली मुंबई में आकर कई दिनों तक रुका था और उसकी जुटाई जानकारियों के आधार पर ही आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था.
 
वीडियो को बयान बना कर रखा जाएगा
 
हेडली के बयान को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए रिकॉर्ड किया जाएगा. पिछले साल दिसंबर में ऐसी खबर आई थी कि हेडली सरकारी गवाह बनना चाहता है लेकिन ऐसा करने के बदले वो अपने लिए सजा में ढिलाई की मांग रख चुका है. अमेरिकी अदालत ने डेविड हेडली को आपराधिक षड्यंत्र का दोषी मानते हुए सजा सुनाई है.

Tags

Advertisement