मुंबई. सिलेंडर के फटने से मुंबई के विक्रोली इलाके में भयानक हादसा हुआ है. बम की तरह फटे सिलेंडर की वजह से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक घर में पहले आग लगी जिसके बाद हालात इतने बिगड़ गए कि सिलेंडर में बलास्ट हो गया. घर के नीचे रुई की दुकान में शॉर्ट सक्रिट से आग लगी थी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही घर में रखा सिलेंडर बम बन गया.