Advertisement

यूपी: हरदोई से NIA ने गिरफ्तार किया IS का संदिग्ध आतंकी

एनआईए ने यूपी के हरदोई से आतंकी संगठन ISIS का एक संदिग्ध आंतकी गिरफ्तार किया है. संदिग्ध का नाम अब्दुस शमी काशमी बताया जा रहा है. अब्दुस शमी को एनआईए ने लखनऊ एटीएस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया.

Advertisement
  • February 6, 2016 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. एनआईए ने यूपी के हरदोई से आतंकी संगठन ISIS का एक संदिग्ध आंतकी गिरफ्तार किया है. संदिग्ध का नाम अब्दुस शमी काशमी बताया जा रहा है. अब्दुस शमी को एनआईए ने लखनऊ एटीएस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया.
 
एनआईए कोर्ट ने यूपी के हरदोई से गिरफ्तार किए गए आतंकी अब्दुस शमी को दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अब्दुस शमी मूल रूप से दिल्ली का के शीलमपूर का रहने वाला है. अब्दुस शमी देश में आतंक फैलाने की योजना बना रहा था, इसलिए इसके खिलाफ पहले से ही वारंट जारी किया गया था.
 
एनआईए टीम ने कहा कि संदिग्ध आतंकी का हम लखनऊ से ही पीछा कर रहे थे. हम लोग देख रहे थे आखिर ये कहां-कहां जाता है. इसके बाद संदिग्ध आतंकी को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. 
 
वहीं हरदोई पुलिस का कहना है कि आरोपी का जिले से कोई संबंध नहीं है. 
 

Tags

Advertisement