श्रीनगर। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो अपने अंतिम पड़ाव पर आ गई है । यात्रा 26 जनवरी को एक दिन का विराम करने के बाद शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बनिहाल शहर से 9 बजे से शुरु हो गई है। भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों में लगभग 90 किलोमीटर तक की यात्रा पूरी कर चुकी है।पदयात्रा का आज 133वां दिन है और राहुल गांधी आज शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रहने वाले है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से मिली जानकारी के मुताबिक पदयात्रा एक दिन के विश्राम के बाद बनिहाल से आगे बढ़ रही है। उन्होने आगे कहा शुक्रवार को वह दूरी तय की जाएगी , जो बुधवार को नहीं कर पाए थे। जयराम रमेश ने बताया कि रामबन और बनिहाल के बीच बारिश, पहाड़ो से पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा को रामबन में ही रोकना पड़ा था। बारिश के दौरान भी पदयात्रा रामबन से आगे की ओर जा रही थी,लेकिन बनिहाल में रास्ता बंद होने के कारण यात्रा को चंद्रकोट वापस लाया गया था । गणतंत्र दिवस पर एक दिन के विराम के बाद यात्रा श्रीनगर के लिए अब रवाना हो गई है।
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा में काफी भीड़ उमड़ रही है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। यात्रा जिस क्षेत्र से गुजरती है वहां के लोग पारंपरिक वेशभूषा में राहुल गांधी और यात्रा का स्वागत करते नज़र आ रहे है । लोग उन्हें प्रामाणिक संस्कृति दिखाते हुए गर्मजोशी से ही उनका स्वागत करते हैं।इसके अलावा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कि अब तक 11 राज्य तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , हरियाणा और पंजाब का दौरा कर चुकी है , इस समय पदयात्रा जम्मू कश्मीर में चल रही है। भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में 30 जनवरी की रैली के बाद समापन हो जाएगा।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…