नई दिल्ली. 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के बयान पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि वह इस तरह के बयानों पर प्रतिक्रिया देना जरुरी नहीं समझते.
रिजिजू का कहना है कि सईद के भारत के विरोध में दिए गए बयानों महत्व देने की कोई जरुरत नहीं समझता साथ ही ऐसी बातों पर गौर नहीं किया जाना चाहिए.
क्या कहा था हाफिज ने
हाफिज सईद ने कहा है कि भारत में पठानकोट सरीखे हमले होते रहेंगे. आतंकी हाफिज़ सईद ने कहा कि भारत को पठानकोट जैसे दर्द अभी और मिलेंगे.
पीओके में एक रैली को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि 8 लाख से ज्यादा फौजी कश्मीर में जनसंहार को अंजाम दे रहे हैं. उसने कहा कि भारत के लिए कश्मीर एक गंभीर मुद्दा है औक कश्मीर ही भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है.