पंजाब पुलिस ने पठानकोट में जम्मू एवं कश्मीर के एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके पास से संवेदनशील रक्षा ठिकानों के छायाचित्र मिले हैं.
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने पठानकोट में जम्मू एवं कश्मीर के एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके पास से संवेदनशील रक्षा ठिकानों के छायाचित्र मिले हैं.
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान इरशाद अहमद के रुप में की गई है. वह जम्मू एवं कश्मीर के सुरनकोट का रहने वाला है और पंजाब में एक ठेकेदार के यहां बतौर मजदूर काम कर रहा था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार कश्मीरी के पास से देश के सबसे बड़े कैंटोनमेंट, मामुन कैंटोनमेंट की तस्वीरें जब्त की गई हैं. इसके अलावा अन्य रक्षा ठिकानों की भी तस्वीरें मिली हैं.
अधिकारी ने कहा, “वह इन तस्वीरों को पाकिस्तान में अपने आईएसआई के आकाओं तक पहुंचा रहा था.” सूत्रों ने कहा कि उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र से उसके भाई को भी गिरफ्तार किया.