नई दिल्ली. पूरे सात दिन हो गए हैं दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा हुए लेकिन अभी तक ना तो हड़ताली कर्मचारियों को उनका पैसा मिलने की कोई राह दिख रही है और ना ही दिल्ली की बिगड़ी सूरत सुधरने का नाम ले रही है.
एमसीडी स्कूलों के शिक्षक, एमसीडी अस्पतालों के डॉक्टर-नर्स, और एमसीडी इंजीनियर भी सफाई कर्मचारियों के साथ हड़ताल में पूरी तरह उतर आए हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग कह रहे हैं कि दिल्ली में आर्थिक आपातलकाल के हालात बन गए हैं.
उन्होंने हड़ताल खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं लेकिन केजरीवाल सरकार के तेवर देखकर लगता नहीं कि एलजी के सुझाव पर वो नजर भी डालेगी. उधर हाईकोर्ट में भी आज की सुनवाई में हड़ताल पर कोई हल निकला जिसकी अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ इसी मद्दे पर आज होगी चर्चा.